Noida News https://noidanews.live Fri, 22 Nov 2024 02:45:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर; हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं देवरानी, जेठानी और बहू की मौत, 4 घायल https://noidanews.live/2024/11/22/truck-hits-auto-hard-sister-in-law-and-daughter-in-law-returning-from-haldi-program-die-4-injured/ https://noidanews.live/2024/11/22/truck-hits-auto-hard-sister-in-law-and-daughter-in-law-returning-from-haldi-program-die-4-injured/#respond Fri, 22 Nov 2024 02:45:24 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1477 यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे.

बुलंदशहर देहात के थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुड़वाल बनारस गांव की निवासी 55 साल की राजेंद्र, 50 साल की गंगावती और 50 साल की राधा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या कोई और वजह थी.

इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.  लोगों ने प्रशासन से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/22/truck-hits-auto-hard-sister-in-law-and-daughter-in-law-returning-from-haldi-program-die-4-injured/feed/ 0
गाजियाबाद का फर्जी IPS जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा… दोस्त को छुड़ाने के लिए DCP ऑफिस में दी थी धमकी https://noidanews.live/2024/11/22/ghaziabads-fake-ips-officer-reached-behind-the-bars-and-gave-threat-in-dcp-office-to-free-his-friend/ https://noidanews.live/2024/11/22/ghaziabads-fake-ips-officer-reached-behind-the-bars-and-gave-threat-in-dcp-office-to-free-his-friend/#respond Fri, 22 Nov 2024 02:38:28 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1474 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. फर्जी आईपीएस अधिकारी खुद को मणिपुर 1979 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए डीजी रैंक से रिटायर बताता था. अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने मन माफिक काम कराता था. इस फर्जी अधिकारी के मंसूबे इतने ऊंचे थे कि यह केंद्र सहित अन्य राज्यों और मंत्रालय में भी फोन करके बात करता था. साथ ही खुद को रिटायर बताते हुए सेवारत अधिकारियों को बड़े-बड़े होटलों मे डिनर कराता था. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.

देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने अनिल कटियाल नाम के फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने दूसरे आरोपी विनोद कपूर को कभी गिरफ्तार किया है. इन दोनों के ऊपर इंदिरापुरम थाने में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी बड़े शातिर हैं जिसमें अनिल कटियार खुद को 1979 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए पुलिस को फोन करके कहता था कि वह मणिपुर बेंच का आईपीएस अधिकारी है. जो आईबी में नियुक्त रहने के अलावा वर्तमान में गृह मंत्रालय में सलाहकार के रूप में काम कर रहा है.

इसके साथ ही दूसरे आरोपी विनोद कपूर की मदद करने के उद्देश्य से आरोपी ने 14 नवंबर को डीसीपी पीआरओ कार्यालय को फोन करने के बाद पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा के सरकारी मोबाइल नंबर पर दो बार फोन करके पुलिस पर दबाव बनाया था. इंदिरापुरम पुलिस को आजीवन कारावास की सजा का मुकदमा लिखवाने की धमकी भी फोन पर दी थी.

आरोपी के पिता थे IRS अधिकारी

पुलिस के एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी अनिल कटियाल मूल रूप से नई दिल्ली का निवासी है. आरोपी के पिता स्वर्गीय चेतराम कटियाल एक आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं और आरोपी अनिल कटियाल की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा सेंट कोलंबस स्कूल, कॉलेज की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कॉलेज में हुई. अनिल कटियाल ने 1979 में यूपीएससी की परीक्षा दी जिसमें उसे असफलता मिली. इसके बाद उसने एक बार फिर 1979 में पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए यूएसए चला गया और 1980 में पीएचडी की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत वापस आ गया.

भारत आने के बाद अनिल कटयाल ने 1980 से लेकर सन 2000 तक हिंदुस्तान लीवर कंपनी में प्रबंधक के पद पर काम किया और उसके बाद 2000 से 2005 तक यामाहा कंपनी में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत रहा. उसके बाद 2005 से 2015 तक वोडाफोन कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट अफेयर्स के पद पर काम करते हुए रिटायर हो गया. आरोपी अनिल कटियाल लोगों को 1979 बैच का आईपीएस अधिकारी बता कर लोगों से ठगी करता था.

गुरुग्राम का रहने वाला है दूसरा आरोपी

वहीं दूसरा आरोपी विनोद कपूर मूल रूप से सी43 सीरीस रोड थाना डीएलएफ फेस 3 गुरुग्राम हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी विनोद कपूर ने गवर्नमेंट डिफेंस कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम किया है. सन 1976 में भारत कंट्रक्शन कंपनी बनाकर राजस्थान में काम किया है. सन 1988 में भारत कंट्रक्शन कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर दिल्ली कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई. विनोद कपूर दिल्ली, पालम, सरसवा एयरपोर्ट, ग्वालियर एयर बेस जैसे महत्वपूर्ण जगहों के हैंगर रनवे कंपाउंड वॉल का निर्माण करा चुका है. दोनों आरोपियों की आपस में मुलाकात 15 दिन पहले गुरविंदर सिंह के माध्यम से हुई थी.

गुरविंदर सिंह नाम का व्यक्ति दुबई में ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है. आरोपी अनिल कटियाल की मुलाकात गुरविंदर सिंह से राज साहनी और बलविंदर साहनी के द्वारा कराए गई थी. राज साहनी और बलविंदर दुबई स्थित एक अरबपति रियल एस्टेट कारोबारी है. जिसे अब्बू साबा के नाम से भी जाना जाता है. राजसहानी और बलविंदर फरवरी 2024 से 27 मिलियन यूएस डॉलर की धोखाधड़ी में यूएई की जेल में बंद हैं. आरोपी अनिल कटियाल के राज साहनी से अच्छे संबंध हैं. अब इसकी मदद से अनिल अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके उसे यूएई से छुड़ाने का प्रयास कर रहा था. इसके लिए उसने दिल्ली के मंत्रालयों में भी फोन लगाए.

गाजियाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट

एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए कहा अनिल कटियाल दिल्ली के कुछ पुलिस अधिकारी को 1979 बैच का रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बताकर व्हिस्की बार एंड लौंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए बार के लाइसेंस बनवा चुका है. वहीं दिल्ली के आरटीओ में आबकारी विभाग में अपने आप को रिटायर्ड आईपीएस बताकर उनसे अर्थिक लाभ प्राप्त किया है.

ऐसी पहचान के बाद और खुद को रिटायर्ड अधिकारी बताने के बाद पुलिस महकमें के अधिकारी ज्यादा जांच पड़ताल नहीं किया करते थे. इसी वजह से इसके ठगी का शिकार हो जाते थे लेकिन गाजियाबाद में इसका यह ठगी का खेल पकड़ा गया. जब पुलिस ने इसके खिलाफ जांच करनी शुरू की तो जांच में सामने आया की बताए गए बैच का कोई भी पुलिस अधिकारी उस समय पास आउट नहीं हुआ है. साथ ही अन्य जगहों पर जहां-जहां अनिल कटियाल ने अपने आप को तैनात बताया वहां भी कोई अधिकारी इस नाम का तैनात नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कुछ चैट और कॉल रिकॉर्डिंग बरामद की हैं. जिसमें यह अपने फर्जी रसूख का दबाव बनाता सुनाई दे रहा है.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/22/ghaziabads-fake-ips-officer-reached-behind-the-bars-and-gave-threat-in-dcp-office-to-free-his-friend/feed/ 0
पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए SP सिटी ने किया बाइक चोरी का नाटक, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज https://noidanews.live/2024/11/22/to-check-the-promptness-of-the-police-sp-city-staged-a-bike-theft-drama-and-the-careless-policemen-were-blamed/ https://noidanews.live/2024/11/22/to-check-the-promptness-of-the-police-sp-city-staged-a-bike-theft-drama-and-the-careless-policemen-were-blamed/#respond Fri, 22 Nov 2024 02:16:28 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1470 बिजनौर जिले की पुलिस कितना सतर्क है, इसका रियलिटी चेक खुद एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने किया. हालांकि, उनके रियलिटी चेक में बिजनौर की शहर कोतवाली पुलिस ही फेल हो गई. पुलिस पिकेट, पुलिस थानों और पुलिस चौकी के सामने से एसपी सिटी उसी बाइक पर बैठकर तीन-तीन राउंड लगा डाले, लेकिन फिर भी पुलिस ने उस गाड़ी को रोकना उचित नहीं समझा. फिर क्या था एसपी सिटी के गुस्से का शिकार पुलिसकर्मियों को होना पड़ा. एसपी सिटी ने तीन दारोगा और नौ सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दे दिया और लापरवाही को लेकर लिखित में जवाब भी मांगा.

बता दें कि अपनी कार्यशैली को लेकर एसपी सिटी संजीव बाजपेई अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो उन्होंने अपने मातहतों की ही क्लास ले ली और देखा कि ड्यूटी पर वह कितने एक्टिव रहते हैं. गुरुवार रात उन्होंने पुलिस थानों और चौकियों की एक रेंडम चेकिंग की. रेंडम चेकिंग के लिए पहले एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने एक टीवीएस स्पोर्टस बाइक नबंर UP-13 B 8992 के चोरी हो जाने की सूचना वायरलेस, वॉकी टॉकी से शहर के पुलिस थानों और चौकियों को दी.

बिना वर्दी के चेकिंग पर निकले एसपी सिटी

फिर एसपी सिटी संजीव बाजपेई उसी बाइक से बिना वर्दी के एक सिपाही के साथ पीछे बैठ कर बिजनौर शहर भर में पुलिस पिकेट, पुलिस चौकी और थानों के आगे तीन-तीन चक्कर लगा डाले. इस दौरान बार-बार बाइक चोरी का मैसेज फ्लैश भी किया जा रहा था, लेकिन एसपी सिटी को किसी भी जगह पुलिस गाडियों की चेकिंग करती नहीं मिली. न ही उनकी बाइक को कहीं किसी पुलिस पिकेट और चेक पोस्ट पर रोका ही गया. यही नहीं न ही कोई सिपाही या दरोगा बाइक का नंबर चेक करने की कोशिश करता नजर आया.

12 पुलिसकर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया

एसपी सिटी संजीव बाजपेई की रेंडम चेकिंग में बिजनौर पुलिस फिसड्डी साबित हुई. इससे एसपी सिटी काफी गुस्से में नजर आए. एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने आवास विकास चौकी, सिविल लाइंस चौकी, आबकारी चौकी, शास्त्री चौक पुलिस पिकेट, सेंट मैरीज पुलिस पिकेट, फैंटम मोबाइल और कोबरा मोबाइल पर तैनात सिपाहियों और चौकी इंचार्जों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लिखित स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही तीन दारोगा और नौ सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/22/to-check-the-promptness-of-the-police-sp-city-staged-a-bike-theft-drama-and-the-careless-policemen-were-blamed/feed/ 0
महिला से 20 लाख रुपए लेकर फरार बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार https://noidanews.live/2024/11/22/the-criminal-who-absconded-with-rs-20-lakh-from-a-woman-was-shot-in-a-police-encounter-and-arrested/ https://noidanews.live/2024/11/22/the-criminal-who-absconded-with-rs-20-lakh-from-a-woman-was-shot-in-a-police-encounter-and-arrested/#respond Fri, 22 Nov 2024 00:38:50 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1467 खुर्जा। महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये रखे बैग को लेकर भागने वाले बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख की नगदी, तमंचा समेत घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश काे अस्पताल में भर्ती कराया।

यह है पूरा मामला

सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस टीम सूचना के आधार पर मदनपुर गेट के निकट संदिग्धों व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जेवर की तरफ से स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और स्कूटी लेकर तेजी से चंडोस मार्ग की तरफ भागने लगा।

पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, तो कुछ दूर रेलवे लाइन के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिस पर बदमाश ने अपने आपको घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम की तरफ फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान शिवकुमार पुत्र प्रकाश निवासी गांव छायसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई। वहीं पुलिस को पकड़े गए बदमाश से 20 लख रुपये की नगदी, तमंचा और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई।

कोतवाली में तैनात पीपीएस प्रखर पांडेय और निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। विगत 17 नंबर को बदमाश द्वारा हरियाणा के पलवल के मोहल्ला गोरिल्ला हकीमपुर निवासी महिला संगीता को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये से भरे बैग को भागने की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं पकड़े गए बदमाश पर गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं।

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

बुधवार की रात क्षेत्र के बिघेपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार दो लोग गांव अख्तियारपुर से सलेमपुर माजरा के लिए जा रहे थे। जब वह बिघेपुर गांव के पास एपी स्कूल के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में विनोद कुमार गांव सलेमपुरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पप्पू निवासी गांव अख्त्यारपुर घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद के पुत्र अविनाश की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

]]>
https://noidanews.live/2024/11/22/the-criminal-who-absconded-with-rs-20-lakh-from-a-woman-was-shot-in-a-police-encounter-and-arrested/feed/ 0
नोएडा में पत्नी ने नहीं किया नाश्ता तो पति को हुआ शक, फिर हुआ रहस्मयी खुलासा https://noidanews.live/2024/11/21/wife-didnt-have-breakfast-in-noida-husband-got-suspicious/ https://noidanews.live/2024/11/21/wife-didnt-have-breakfast-in-noida-husband-got-suspicious/#respond Thu, 21 Nov 2024 12:21:30 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1464 नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की चिकित्सक डॉ. रश्मि उपाध्याय रविवार से लगातार तीन दिन से डिजिटल अरेस्ट के दौरान डरी हुईं थीं। एंटरप्रन्योर पति ने बुधवार सुबह को नाश्ता नहीं करने का कारण पूछा और डिजिटल अरेस्ट का जिक्र किया। चिकित्सक ने इशारे से सिर हिलाकर खुद के साथ ऐसा ही होना बताया।

दंपती तत्काल मोबाइल में चलती कॉल के बीच ही कासना थाने पहुंचे और वहां से साइबर क्राइम थाने। पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस वीपीएन कॉल होने के कारण नंबर और आईपी एड्रेस को नहीं जान पाई। साइबर थाना प्रभारी ने चिकित्सक से शिकायत लेते हुए बैंक खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई की।

आरोपी ने नरेश गोयल केस में नाम होने की बात कही

महिला चिकित्सक रश्मि उपाध्याय ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे ठगों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर कॉल की और बताया कि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल केस में उनका भी नाम है। करीब दो घंटे तक चिकित्सक से लगातार बात की। केस संबंधी दस्तावेज और एफआईआर की कॉपी आदि भेजी।

चिकित्सक का माइंड वॉश करते हुए कहा कि अगर परिवार के किसी भी सदस्य को बताया तो उनका नाम भी जांच में शामिल हो जाएगा और पूछताछ होगी। जांच में सहयोग करने पर आपका नाम निकाल दिया जाएगा लेकिन इसके लिए गोपनीयता रखनी होगी। हर समय पुलिस की निगरानी में रहना होगा।

साढ़े 12 लाख रुपये कोच्चि के बैंक खाते में डलवाए

सोमवार सुबह को ठगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चअल तरीके से न्यायालय में सुनवाई की। चिकित्सक से उनके बैंक खाते और निवेश की जानकारी हासिल कर ली। ठगों ने चिकित्सक से शाम साढ़े चार बजे 12.50 लाख रुपये कोच्चि के एडोन कैरियर प्राइवेट लिमिटेड के खाते में डलवाए। 19 नवंबर को कोच्चि के ही मेहता इंजीनियरिंग लठ वर्क्स के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कराए।

ठगों ने 10 लाख रुपये की और मांग की। चिकित्सक ने अपने भाई से रुपये उधार लिए और बुधवार को ठगों के बैंक खाते में डालने जाने था लेकिन पति के बात करने आगे ठगी होने से रूक गई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट की अवस्था में दंपती थाने आए थे लेकिन ठगों ने वीपीएन से कॉल पर चिकित्सक को जोड़ा हुआ था।

सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर का पता नहीं

सर्विलांस की मदद से भी मोबाइल नंबर का पता नहीं चल सका। ठगों की नंबर और लोकेशन निकलवाने के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। उधर, चिकित्सक की शिकायत लेकर जांच कराई जा रही है। दोनों बैंक खातों की डिटेल लेकर धनराशि फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

]]>
https://noidanews.live/2024/11/21/wife-didnt-have-breakfast-in-noida-husband-got-suspicious/feed/ 0
जेवर में नगर पंचायत कर्मियों और दुकानदारों के बीच झड़प, जानिए क्या थी वजह https://noidanews.live/2024/11/21/clash-between-nagar-panchayat-workers-and-shopkeepers-in-jewar-know-what-was-the-reason/ https://noidanews.live/2024/11/21/clash-between-nagar-panchayat-workers-and-shopkeepers-in-jewar-know-what-was-the-reason/#respond Thu, 21 Nov 2024 12:15:21 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1461 नोएडा। जेवर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पंचायत कर्मियों एवं दुकानदारों के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। कुछ ही देर में मारपीट और पथराव शुरू हो गया। इसमें दुकानदार पक्ष के तीन लोग व नगर पंचायत के चार कर्मी घायल हो गए।

कार्रवाई के दौरान रबूपुरा रोड व टप्पल रोड पर वाहनों की कतार लग गईं। झगड़े के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बीच में रोकना पड़ा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने लगाया। कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत ने पुलिस व प्रशासन की टीम को साथ नहीं लिया था।

बिना पुलिस की मौजूदगी में शुरू की कार्रवाई

नगरपंचायत की ओर से दो दिन पूर्व दुकानदारों से सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दी गई थी। ई रिक्शा के माध्यम से इसका प्रचार किया गया था। तय कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत की टीम ने बिना पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे तहसील मुख्यालय के समीप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने पहले ही अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन कुछ दुकानों के सामने से लगी टीन आदि को नगरपंचायत के कर्मियों ने हटाने की कार्रवाई शुरू की, करीब एक घंटे तक कार्रवाई शांतिपूर्ण चली और मुख्य चौराहे तक अतिक्रमण हटा दिया गया।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

मुख्य चौराहे से टप्पल रोड की तरफ अतिक्रमण हटाने के लिए एक परचून की दुकान के सामने बने नाले के पत्थरों को जेसीबी की सहायता से तोड़ा जा रहा था। उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

नगरपंचायत कर्मियों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार ने जेसीबी संचालक को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद पथराव शुरू कर दिया। पथराव में नगरपंचायत कर्मी विजेंद्र हवलदार के हाथ, आकाश के सिर तथा मनोज के सिर में पत्थर लगाने वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

परचून विक्रेता पवन का आरोप है कि नाले के पत्थर तोड़ने का उन्होंने विरोध नहीं किया था। जेसीबी संचालन ने शटर के नीचे के फाउंडेशन को तोड़ दिया था, विरोध करने पर नगरपंचायत कर्मियों ने फावड़े व पत्थर से हमला शुरू कर दिया। अन्य दुकानदारों पर भी हमला किया गया।

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा

इसमें तीन दुकानदार घायल हो गए। विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद कर दी और पुलिस से नगरपंचायत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा। नगरपंचायत कर्मियों ने बुधवार तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर धरने की चेतावनी दी है।

नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार जेवर विवेक कुमार भदौरिया का कहना है कि मुनादी के बाद नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की थी। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में घटना के चलते पुलिसबल नहीं मिल सका। कुछ उपद्रवी तत्वों ने कार्रवाई का विरोध कर हमला किया। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

]]>
https://noidanews.live/2024/11/21/clash-between-nagar-panchayat-workers-and-shopkeepers-in-jewar-know-what-was-the-reason/feed/ 0
PM मोदी को मिला डोमिनिका और गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, भारत ने महामारी के दौरान की थी इन राष्ट्रों की मदद https://noidanews.live/2024/11/21/pm-modi-received-the-highest-honor-from-dominica-and-guyana-india-had-helped-these-nations-during-the-pandemic/ https://noidanews.live/2024/11/21/pm-modi-received-the-highest-honor-from-dominica-and-guyana-india-had-helped-these-nations-during-the-pandemic/#respond Thu, 21 Nov 2024 10:13:04 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1458 जॉर्जटाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र की मदद के लिए उन्हें डोमिनिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को भारत और डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने में उनके समर्पण के लिए भी ये शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है.

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना में मौजूद प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने उन्हें ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया.

पीएम मोदी ने सम्मान को 140 करोड़ लोगों को समर्पित किया

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.’ उन्होंने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘यह सम्मान भारत के मेरे बहनों और भाइयों को समर्पित है. यह हमारे देशों के बीच अटूट बंधन का भी संकेत है.’

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह पुरस्कार पीएम की राजनेता और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए योगदान और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता की मान्यता है.’

पीएम मोदी ने सम्मान के लिए दिया धन्यवाद

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट की एक एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट, आपके दयालु शब्दों ने मुझे छू लिया है. गहरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘आपने कोविड-19 के दौरान मिले समर्थन के बारे में बात की. यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया. हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे.’

डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने 70,000 एस्ट्राजेनेका टीकों के लिए कृतज्ञता जताई

प्रधानमंत्री स्केरिट ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘2021 में कोविट-19 महामारी के सबसे काले दिनों के दौरान, 70,000 एस्ट्राजेनेका टीकों का आपका उदार प्रावधान डोमिनिका के लिए जीवन रेखा बन गया.’ उन्होंने कहा कि यह सम्मान एक प्रतीक से कहीं अधिक है. यह नेतृत्व की आपकी स्थायी विरासत, मानवता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता तथा आपकी सीमाओं से परे हमारे देश सहित अन्य देशों पर आपके द्वारा छोड़ी गई अमिट छाप को नमन है.’

स्केरिट ने जोर देकर कहा कि यह दान से कहीं बढ़कर है. यह एक शक्तिशाली अनुस्मारक है कि सच्चा नेतृत्व कोई सीमा नहीं जानता. उन्होंने कहा, ‘एकजुटता का यह अनोखा कार्य वैश्विक साझेदारी और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के सार को प्रतिध्वनित करता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान उन साझा मूल्यों को भी दर्शाता है जो डोमिनिका और भारत को एकजुट करते हैं. लोकतंत्र के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता, प्रतिकूल परिस्थितियों में लचीलापन और एकता की शक्ति में विश्वास को दर्शाता है.

आज हम मानते हैं कि आपकी प्रेरणा हमें अलग करने वाले महासागरों से कहीं आगे तक फैली हुई है. डोमिनिका की तरह मानवता के उत्थान के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए दुनिया आपका ऋणी है.’ गुयाना और बारबाडोस भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने शीर्ष पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो जाएगी. डोमिनिका ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी को अपना शीर्ष पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/21/pm-modi-received-the-highest-honor-from-dominica-and-guyana-india-had-helped-these-nations-during-the-pandemic/feed/ 0
यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, कब जारी होंगे मार्क्स, जानें जनरल का कटऑफ https://noidanews.live/2024/11/21/when-will-up-police-constable-result-be-declared-know-the-general-cutoff-marks/ https://noidanews.live/2024/11/21/when-will-up-police-constable-result-be-declared-know-the-general-cutoff-marks/#respond Thu, 21 Nov 2024 10:04:14 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1454 लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अगस्त में 5 दिन हुई परीक्षा का रिजल्ट विभाग की ओर से ढाई महीने में ही जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

अगस्त में 23, 24, 25, 30 व 31 तारीख को परीक्षा हुई थी. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 6.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में बैठने के लिए 9 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए थे. 8.35 प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए थे.

दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम के लिए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे. लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसके बाद अब शारीरिक दक्षता मापने के लिए फिजिकल कराया जाएगा. इसको पास करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा.

कितना गया कटऑफ: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित पदों के सापेक्ष 2.5 गुना कुल 174316 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट के तहत अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 214.2, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट ऑफ 187.31, अन्य पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ 198.99, अनुसूचित जाति का कट ऑफ 178.04, अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 146.73, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आरक्षित श्रेणी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का कट ऑफ 75.96, सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक का कट ऑफ 100.44 अन्य पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों का कट ऑफ 59 गया है.

महिला वर्ग का कटऑफ कितना रहा: अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का कट ऑफ 203.90, आर्थिक रूप से कमजोर महिला वर्ग का कट ऑफ 180.23, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला का कट ऑफ 189.39, अनुसूचित जाति महिला का कट ऑफ 169.13, अनुसूचित जनजाति महिला का कट ऑफ 136.02 गया है.

कब होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि शारीरिक मानक की कार्रवाई दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. शारीरिक दक्षता का मानक परीक्षण जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित किया गया है. इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.

अगस्त में 5 पालियों में हुई थी परीक्षाः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच 5 पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में देशभर से 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे. करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है.

परीक्षा में कितने अंक कटेः परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए थे. हर सवाल के 2 नंबर थे. कुल 300 नंबरों की परीक्षा कराई गई थी. माइनस मार्किंग का भी सिस्टम परीक्षा में था. सवाल गलत होने पर 0.25 नंबर काटे गए थे.

पर्चा लीक होने से सरकार की हुई थी किरकिरी: उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद बड़े पैमाने पर कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी. अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन, पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद कर दिया गया था. परीक्षा रद करने के बाद दोबारा अगस्त में परीक्षा का आयोजन कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया. ‌

योगी सरकार ने किए थे सख्त इंतजामः यूपी पुलिस में 60 हजार 244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए योगी सरकार की ओर से सख्त इंतजाम किए गए थे. परीक्षा संपन्न कराने के बाद सरकार की ओर से निष्पक्षता के साथ परीक्षा कराने का दावा किया गया था. बता दें कि फरवरी में पेपर लीक हो जाने की वजह से यह परीक्षा रद कर दी गई थी. इसके बाद सरकार ने दोबारा अगस्त में यह परीक्षा कराई थी.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/21/when-will-up-police-constable-result-be-declared-know-the-general-cutoff-marks/feed/ 0
केदारनाथ उपचुनाव में 57.64 प्रतिशत मतदान, 23 नवंबर को काउंटिंग; 6 प्रत्याशियों की सांख दांव पर https://noidanews.live/2024/11/21/57-64-percent-voting-in-kedarnath-by-election-counting-on-23rd-november/ https://noidanews.live/2024/11/21/57-64-percent-voting-in-kedarnath-by-election-counting-on-23rd-november/#respond Thu, 21 Nov 2024 09:50:40 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1450 रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव बुधवार 20 नवंबर को संपन्न हो गया है. महिला मतदाताओं ने जागरूकता के मामले में पुरुषों को एक बार फिर बहुत पीछे छोड़ दिया. उपचुनाव में प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है.

केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90 हजार 875 मतदाता थे. सुबह मतदान धीमा रहा. दोपहर बाद वोटिंग ने तेजी पकड़ी. सत्तधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है. मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को हो जाएगा.

केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान: रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ वोटिंग संपन्न हो गयी है. केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 90 हजार 875 मतदाता थे. इनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

महिला वोटरों ने पुरुषों को पीछे छोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले. सौरभ गहरवार ने बताया कि विधानसभा सीट के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.

पुरुषों के मुकाबले 3,132 महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले: केदारनाथ विधानसभा सीट के वोटिंग पैटर्न ने एक बार फिर साबित किया कि उत्तराखंड की महिला शक्ति हर अच्छे कार्य में पुरुषों से आगे खड़ी रहती है. लोकतंत्र के इस पर्व में भी पहाड़ की मां-बेटियों ने ज्यादा संख्या में मतदान करके पुरुष वर्ग को पीछे छोड़ दिया. उस उपचुनाव में पुरुषों के मुकाबले 3,132 ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले. जिस विधानसभा सीट पर कुल 90 हजार 875 मतदाता हों, वहां 3,132 वोट काफी मायने रखते हैं.

सुबह 9 बजे तक पड़े सिर्फ इतने वोट: पहाड़ों में ठंड पड़ रही है. ऐसे में केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में सुबह के समय मतदान हल्का रहा. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 4.30% वोटिंग हुई थी. इससे लग रहा था कि उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहेगा. कम मतदान ने सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों दलों और उनके उम्मीदवारों की धड़कनें तेज कर दी थीं.

सुबह 11 बजे तक हुआ था इतना मतदान: 2 घंटे बाद सुबह 11 बजे मतदान प्रतिशत में हल्की बढ़ोत्तरी हुई. 11 बजे तक 17.69% वोटिंग हुई. यानी सुबह 9 से 11 बजे के बीच 2 घंटे में वोटिंग में करीब 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. ये मतदान भी उपचुनाव के लिहाज से उत्साहजनक नहीं लग रहा था. इसका साइड इफेक्ट देहरादून में देखा जा रहा था. कांग्रेस के बड़े नेता अपने कंट्रोल रूम में जाकर ग्राउंड रियलिटी जानने को उत्सुक थे. वहीं उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी वोटिंग पैटर्न को समझने की कोशिश में लगे थे.

दोपहर 1 बजे बढ़ गया मतदान प्रतिशत: सुबह 9 बजे तक जहां मतदान ढीला चल रहा था, वहीं 11 बजे तक थोड़ा तेजी आई. असली तेजी सुबह 11 बजे के बाद आई. तब बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. दोपहर 1 बजे तक केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 34.40 फीसदी वोटिंग हुई. यानी सुबह 11 बजे तक जितनी वोटिंग हुई थी, इन 2 घंटों के अंदर उससे करीब दोगुनी वोटिंग हुई. इसके बाद पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नेताओं के जीत के दावों वाले बयान आने लगे.

दोपहर 3 बजे तक पड़े इतने वोट: सुबह 11 बजे बाद वोटिंग ने जो रफ्तार पकड़ी वो दोपहर 3 बजे तक जारी रही. 3 बजे तक केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 47 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. ऐसे में लगने लगा था कि वोटिंग प्रतिशत 60 को पार कर जाएगा. इस दौरान विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य देहरादून स्थित पार्टी के चुनाव कंट्रोल रूम पहुंच गए. उन्होंने अपने उम्मीदवार की जीत का दावा किया तो सरकार और प्रशासन पर आरोप भी लगाए.

शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत को पार कर गया मतदान: दोपहर 3 बजे के बाद वोटिंग हालांकि उतनी तेज तो नहीं हुई, जितनी उम्मीद थी. लेकिन राहत की बात ये रही कि मतदान का प्रतिशत 50 को पार कर गया. शाम 5 बजे निर्वाचन कार्यालय से जो आंकड़े मिले, उनके अनुसार वोटिंग 56.78 प्रतिशत हो चुकी थी. हालांकि तब तक लोग मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे और वोटिंग प्रतिशत और बढ़ना निश्चित था. आखिर शाम 6 बजे जब मतदान संपन्न हो गया तो निर्वाचन कार्यालय ने जो आंकड़ा दिया, उसके अनुसार केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ.

23 नवंबर को होगी मतगणना: केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. यानी दो दिन बाद पता चल जाएगा कि केदारनाथ का विधायक कौन बनेगा. उपचुनाव में बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत समेत 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/21/57-64-percent-voting-in-kedarnath-by-election-counting-on-23rd-november/feed/ 0
अच्छी खबर…देश की पहली पीएसपी शुरू, उत्तराखंड को मिलेगी 50 मेगावाट बिजली https://noidanews.live/2024/11/21/good-news-countrys-first-psp-launched-uttarakhand-will-get-50-mw-electricity/ https://noidanews.live/2024/11/21/good-news-countrys-first-psp-launched-uttarakhand-will-get-50-mw-electricity/#respond Thu, 21 Nov 2024 03:40:06 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1447 टिहरी (उत्तराखंड): ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. टिहरी बांध की महत्वाकांक्षी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) परियोजना की 250 मेगावाट की एक यूनिट टीएचडीसी, जीई और अन्य सहायक इकाई कंपनियों के इंजीनियरों ने राष्ट्रीय ग्रिड के साथ जोड़ (सिंक्रोनाइजेशन) दिया है. अगले एक सप्ताह के भीतर यह यूनिट पूरी तरह से बिजली उत्पादन शुरू कर देगी. इस बीच टेस्टिंग सहित अन्य तकनीकी कार्य यूनिट और ग्रिड के बीच ऑपरेशनल किए जाएंगे. इस परियोजना की दूसरी यूनिट को अगले साल जनवरी तक कमीशनिंग कर दिया जाएगा. 2025 के अंत तक पीएसपी की सभी चारों यूनिट 1000 मेगावॉट बिजली उत्पादन कर राष्ट्र को ऊर्जा के क्षेत्र में सबल बनाएंगी.

ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी की बड़ी उपलब्धि: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, एक प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) है. टीएचडीआईएल ने भारत के पहले वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रथम यूनिट (250 मेगावाट) के राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफल सिंक्रोनाइजेशन के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह सिंक्रोनाइजेशन 19 नवंबर 2024 को अपराह्न 5:50 बजे हुआ, जो भारत के अक्षय ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव पंकज अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएसपी टीम को उनके अथक समर्पण के लिए बधाई दी. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की भी सराहना की.

पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ा: CMD विश्नोई ने पीएसपी की टीम को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने इस उपलब्धि के जरिए राष्ट्रीय ग्रिड की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यह किसी भी सीपीएसई द्वारा विकसित भारत के सबसे बड़े पंप स्टोरेज प्लांट के चालू होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ये भारत के सबसे बड़े हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स, टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स को 2,400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण संचालन के नजदीक ला रहा है. 2400 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना जल्द ही संपूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू कर देगी. 1000 मेगावाट टिहरी बांध और 400 मेगावाट कोटेश्वर बांध से विद्युत उत्पादन पहले से ही हो रहा है.

विश्नोई ने कहा कि ‘यह उपलब्धि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स को एक सतत और लचीले ऊर्जा भविष्य की ओर देश के परिवर्तनकाल में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करता है.’

अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी: सीएमडी आर के विश्नोई ने कहा कि पीएसपी विशेष परियोजना है. यह देश का पहला प्रोजेक्ट है, जो रिवर्सिबल तरीके से पानी से बिजली बनाएगा. एशिया में कुछ माह पूर्व ही चाइना ने इस तरह की परियोजना बनाई है. उन्होंने टीएचडीसी की पूरी टिहरी यूनिट और टिहरी की जनता को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने बताया कि 2025 के अंत तक सभी चारों यूनिट को कमीशनिंग कर दिया जाएगा. टीएचडीसी के पास पीएसपी से 6 प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में अभी हाल ही में एमओयू हुए हैं. इसके अलावा गुजरात और कर्नाटक में भी पीएसपी के अनुबंध किए हैं.

एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में पूरी पीएसपी टीम की उसके अटूट समर्पण के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि टिहरी पीएसपी की सफल कमीशनिंग एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम करेगी. इससे अन्य पीएसयू के लिए पंप स्टोरेज परियोजनाओं में उद्यम करने का मार्ग खुलेगा. ये ग्रिड स्थिरता को बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

टीएचडीसी में खुशी की लहर: वहीं टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पंप स्टोरेज प्लांट को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने पर देश के साथ-साथ टिहरी बांध परियोजना के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे टिहरी बांध परियोजना का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध हुआ है.

]]>
https://noidanews.live/2024/11/21/good-news-countrys-first-psp-launched-uttarakhand-will-get-50-mw-electricity/feed/ 0